विद्युत (संशोधन) विधेयक का संसद में विरोध करेगी आप : संजय सिंह | Aap to oppose Electricity (Amendment) Bill in Parliament: Sanjay Singh

विद्युत (संशोधन) विधेयक का संसद में विरोध करेगी आप : संजय सिंह

विद्युत (संशोधन) विधेयक का संसद में विरोध करेगी आप : संजय सिंह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 18, 2021/3:43 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) संसद का मॉनसून सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी विद्युत (संशोधन) विधेयक का संसद में विरोध करेगी।

उन्होंने दावा किया कि यह संशोधन विधेयक कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है।

सिंह ने दावा किया, ‘‘सरकार ने किसानों से वादा किया था कि वह सदन में यह विधेयक नहीं लाएगी, लेकिन यह अब उनके साथ विश्वासघात कर रही है और इसे संसद के मॉनसून सत्र में पेश कर रही है। इस विद्युत (संशोधन) विधेयक के जरिए सरकार कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। यह विधेयक राज्य सरकार की शक्तियों को सीमित कर देगा और नागरिकों से बिजली के अत्यधिक शुल्क लिये जाएंगे। ’’

उन्होंने कहा कि आप सदन में इस विधेयक का विरोध करेगी।

विद्युत (संशोधन) विधेयक,2021 बिजली वितरण को लाइसेंस से वंचित करना चाहता है ताकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए निजी कंपनियों के लिए प्रवेश बाधा घटाई जा सके, जिससे आखिरकार उपभोक्ता विभिन्न सेवा प्रदाताओं में से किसी का चयन कर पाएंगे।

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है और यह 13 अगस्त को संपन्न होगा।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)