अभिषेक बनर्जी चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करेंगे

अभिषेक बनर्जी चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 07:52 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 07:52 PM IST

कोलकाता, एक जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के 2011 से लेकर पिछले 14 वर्षों के शासनकाल में किए गए कार्यों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करने के लिए शुक्रवार से सड़कों पर उतरेंगे।

पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर बनर्जी द्वारा गढ़ा गया नारा ‘‘जोतोई कोरो हमला, अबर जितबे बांग्ला’’ (आप जितना भी हमला करें, बंगाल फिर से विजयी होकर उभरेगा) लिखा।

इसने पोस्ट में लिखा, ‘‘कोई अन्याय, कोई षड्यंत्र, कोई धमकी बंगाल को कभी नहीं झुका पाई। बंगाल के लोगों के अधिकारों और गरिमा की रक्षा के लिए हर लड़ाई में श्री अभिषेक ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है।’’

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘कल से वह सड़कों पर उतरेंगे, लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे और लोकतांत्रिक भागीदारी को कमजोर करने और वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने के प्रयासों का विरोध करेंगे।’’

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से तृणमूल कांग्रेस के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद, बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि अगर अंतिम मतदाता सूची में ‘‘विसंगतियां’’ पाई जाती हैं तो उनकी पार्टी इसे स्वीकार नहीं करेगी और वे ‘‘कानूनी रूप से इसके खिलाफ लड़ेंगे’’।

अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘पार्टी इन मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेगी।’’

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि अगले एक महीने तक वह राज्य के विभिन्न स्थानों पर रोड शो, जनसभाएं और सामुदायिक संवाद आयोजित करेंगे, जिसकी शुरुआत दो जनवरी को दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर से होगी।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश