नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि विशेष स्वच्छता अभियानों के दौरान ई-अपशिष्ट और कबाड़ के निपटान से लगभग 3,300 करोड़ रुपये की आय हुई है।
उन्होंने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर नेहरू पार्क में केंद्र के ‘‘विशेष स्वच्छता अभियान 5.0’’ की शुरुआत करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘ई-कचरे और कबाड़ के निपटान से 3,296.71 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि 696.27 लाख वर्ग फुट से अधिक स्थल को मुक्त करके उपयोग में लाया गया है।’’
केंद्रीय मंत्री ने नेहरू पार्क में श्रमदान गतिविधियों के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया।
उन्होंने कहा कि ये कार्य पर्यावरणीय स्थिरता, नागरिक उत्तरदायित्व, दक्षता, पारदर्शिता एवं सुशासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
भाषा
खारी जोहेब
जोहेब