आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एसीबी के छापे

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एसीबी के छापे

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 03:12 PM IST

जयपुर, 20 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सरकारी सेवा में नियुक्ति के बाद से 11.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के संदेह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़ के विभिन्न ठिकानों की तलाशी ली।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जांगिड़ बांसवाड़ा जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात है।

बयान के अनुसार अधिकारी द्वारा स्वयं के नाम 19 परिसंपत्तियां, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम तीन परिसंपत्तियां, पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम 32 परिसंपत्तियां जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक, श्री मोहनगढ़ जैसलमेर में करीब 19 अहम स्थानों पर खरीदने व निर्माण पर करोड़ों रुपये व्यय किया जाना सामने आया है।।

अधिकारी व परिवारजनों के कुल 22 बैंक खातों में करीब 21 लाख रुपये होने की जानकारी मिली है। मामले में जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी प्रशांत शोभना

शोभना

शोभना