बेंगलुरु हवाई अड्डे ने टर्मिनल एक के आगमन ‘पिक-अप’ क्षेत्र में मुफ्त पार्किंग की अवधि बढ़ाई

बेंगलुरु हवाई अड्डे ने टर्मिनल एक के आगमन ‘पिक-अप’ क्षेत्र में मुफ्त पार्किंग की अवधि बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 03:48 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 03:48 PM IST

बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने टर्मिनल एक के आगमन ‘पिक-अप’ क्षेत्र में मुफ्त पार्किंग की अवधि 26 दिसंबर से 10 मिनट से बढ़ाकर 15 मिनट कर दी है।

हवाई अड्डा संचालक कंपनी बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) ने कहा कि यह नियम निजी वाहनों और टैक्सी सेवाओं—दोनों पर लागू होगा।

यह निर्णय यात्रियों और विभिन्न पक्षों की राय की समीक्षा के बाद लिया गया है। इसका उद्देश्य यात्रियों और उनके परिवारों के लिए अधिक सुविधा और लचीलापन प्रदान तथा यातायात को सुचारु बनाए रखना एवं ‘पिक-अप’ के अनुभव को और अधिक सहज बनाना है।

बीआईएएल ने एक बयान में कहा, ‘‘यात्रियों की आवाजाही को और सुगम बनाने तथा आगमन के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, यात्री पी3/पी4 ‘पिक-अप’ क्षेत्रों से आने-जाने के लिए उपलब्ध शटल सेवाओं (हर सात मिनट में), छह कारों और 10 बग्गियों के बेड़े में से किसी एक को चुन सकते हैं।’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप