शादी समारोह से लौट रहे एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, जीजा-साले की मौत

कार सवार चारों लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर जींद लौट रहे थे।

शादी समारोह से लौट रहे एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, जीजा-साले की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: November 23, 2021 10:41 pm IST

जींद (हरिणयाा)। जिले के गांव निडानी के पास सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे इसमें सवार जीजा-साले की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। कार सवार चारों लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर जींद लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें:  प्रदेश के इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

सदर थाना पुलिस के सूत्रों के अनुसार शहर के सफीदों बाईपास निवासी अनू घणघस गांव निडानी निवासी कल्लू की शादी में शामिल होने गांव सिंधवीखेड़ा निवासी अपने साले सुनील, दोस्त रामकेश व एक अन्य व्यक्ति के साथ गए थे और सोमवार देर रात वे चारों गाड़ी में सवार होकर वापस जींद आ रहे थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  धर्मांतरण, लॉ एंड आर्डर की बिगड़ती स्थिति कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी भाजपा, कार्यसमिति की तीसरी बैठक में लाया गया प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि जींद-गोहाना मार्ग पर अचानक से सामने आए एक अज्ञात वाहन से बचने के प्रयास में इन लोगों की कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:  सूखे की कगार पर मध्यप्रदेश, Dynamic Ground Water Report से हुआ चौकाने वाला खुलासा

पुलिस के अनुसार, राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अनू घणघस व उनके साले सुनील को मृत घोषित कर दिया। घायल रामकेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है और दूसरे घायल की पहचान नहीं हो सकी जिसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  ई कॉमर्स साइट से जहर की गोलियां मंगाकर बेटे ने कर ली खुदकुशी, दुखी पिता ने कलेक्टर से लगाई साइट पर बैन लगाने की गुहार


लेखक के बारे में