‘बच्चन पांडे’ के सेट पर हादसा, शूटिंग के दौरान लगी आग, अक्षय कुमार और कृति सेनन बाल-बाल बचे

Bachchan Pandey : बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान अचानक आग भड़क गई। खबरों की माने तो आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

‘बच्चन पांडे’ के सेट पर हादसा, शूटिंग के दौरान लगी आग, अक्षय कुमार और कृति सेनन बाल-बाल बचे
Modified Date: December 3, 2022 / 10:49 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:49 pm IST

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के सेट पर हादसे की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान अचानक आग भड़क गई। खबरों की माने तो आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें:  Youtube वीडियो देखकर मास्टरमाइंड बना विपुल द्विवेदी उर्फ महाराज, ऐसे देता था लाखों की चोरी को अंजाम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस समय मेकर्स फिल्म के पैचवर्क पर काम कर रहे हैं। वहीं सेट पर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन पैचवर्क की शूटिंग करने में व्यस्त थे। इस दौरान आग भड़क गई। फिलहाल मौके पर आग पर काबू पा​ लिया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  खिलौनों से खेलने की उम्र में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही 8 साल की शेल्बी, स्वास्थ्य विभाग ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में उनके साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:  नहीं दी रंगदारी तो बदमाशों ने बस कंडक्टर को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


लेखक के बारे में