कठुआ और सांबा में मादक पदार्थों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन के साथ दो पकड़े गए

कठुआ और सांबा में मादक पदार्थों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन के साथ दो पकड़े गए

कठुआ और सांबा में मादक पदार्थों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन के साथ दो पकड़े गए
Modified Date: January 6, 2026 / 05:20 pm IST
Published Date: January 6, 2026 5:20 pm IST

जम्मू, छह जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ में स्वापक औषधियां और मन:प्रभावी पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर पर मामला दर्ज किया गया है जबकि सांबा जिले में मंगलवार को दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर, उनके पास से हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रामकोट के गलक गांव का निवासी मोहम्मद सादिक उर्फ सिकू मादक पदार्थ तस्कर है और उसके खिलाफ वर्ष 2023 और 2025 के बीच बिलावर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थीं

उन्होंने बताया कि उसे पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा, “आरोपी आदतन अपराधी है और उसने अपनी अवैध गतिविधियों से जनता में भय का माहौल बना रखा है। पीआईटी-एनडीपीएस के तहत उसकी गिरफ्तारी से अन्य नशीले पदार्थ तस्करों और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश मिलेगा।”

प्रवक्ता के अनुसार, आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को जम्मू की कोट भलवाल केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य अभियान के तहत आज सुबह सांबा जिले के विजयपुर इलाके में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 9.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

भाषा प्रचेता मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में