पंजीकरण में जालसाजी करने वाले तत्वों के​ खिलाफ होगी कार्रवाई

पंजीकरण में जालसाजी करने वाले तत्वों के​ खिलाफ होगी कार्रवाई

पंजीकरण में जालसाजी करने वाले तत्वों के​ खिलाफ होगी कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: May 29, 2022 10:52 pm IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड), 29 मई (भाषा) चारधाम यात्रा पंजीकरण में फर्जीवाड़े के आरोपों के बीच देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय प्रभाकर खण्डूरी ने रविवार को ट्रैवल ऐजेंट्स के साथ बैठक कर चेतावनी दी कि जालसाजी करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है जो अनिवार्य है। हालांकि, शिकायतें मिल रही हैं कि पंजीकरण पत्रों में कथित तौर पर फर्जीवाड़ा कर उसमें मंदिर के दर्शन की तारीख में बदलाव किया जा रहा है जिससे अन्य तीर्थयात्रियों को भी परेशानी हो रही है।

यहां ऋषिकेश कोतवाली में बैठक में खण्डूरी ने कहा कि ओवरचार्जिंग व पंजीकरण पत्र में जालसाजी करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि एजेंट्स यह बात समझ लें कि पंजीकरण तो ऑनलाइन ही कराना पड़ेगा और ऑफलाइन की व्यवस्था आकस्मिक स्थिति के लिए है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण की तिथियों के आवंटन में तारीखों को लेकर आ रही कठिनाइयों को देखने के लिये उन्होंने अपर जिलाधिकारी एसके बरनवाल को कहा है।

भाषा सं दीप्ति अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में