Actress Jacqueline Fernandez questioned for seven hours in money laundering case

EOW ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से सात घंटे की पूछताछ, इस मामले में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

EOW ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में इससे पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन फर्नांडिस को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की थी।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 19, 2022/11:24 pm IST

JACQUELINE FERNANDEZ EOW SUMMON: नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग मामले में एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से सात घंटे तक पूछताछ हुई। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉड्रिंग केस में पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस ने जैकलीन से पिछले हफ्ते भी पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में इससे पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन फर्नांडिस को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की थी।

JACQUELINE FERNANDEZ EOW SUMMON: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में दाखिल आरोप पत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बतौर आरोपी नामजद किया है। इस मामले में 37 वर्षीय अभिनेत्री से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की गई है।

JACQUELINE FERNANDEZ EOW SUMMON: जैकलीन फर्नांडिस ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में दर्ज कराए अपने बयान में ईडी को बताया था कि उन्हें चंद्रशेखर से गुची, शनैल के तीन डिजाइनर बैग, गुची के दो जोड़ी जिम सूट, लुइस वीटॉन का एक जोड़ी जूता, हीरे के दो जोड़ी झुमके और कई रंगों के नगों वाला एक ब्रेसलेट और हर्मीज के दो ब्रेसलेट जैसे तोहफे मिले थे। अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने चंद्रशेखर से मिली एक ‘मिनी कूपर’ कार लौटा दी थी।

Read More: टिकटॉकर लड़की के छोटे कपड़े देख पड़ोसी ने बुला ली पुलिस, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ हंगामा