अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने अमेरिकी प्रवासी समारोह में दी प्रस्तुति, गाया भारत का राष्ट्रगान

अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने अमेरिकी प्रवासी समारोह में दी प्रस्तुति, गाया भारत का राष्ट्रगान! Actress Mary Milben sings India's national anthem

अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने अमेरिकी प्रवासी समारोह में दी प्रस्तुति, गाया भारत का राष्ट्रगान
Modified Date: June 24, 2023 / 07:20 am IST
Published Date: June 24, 2023 7:20 am IST

नई दिल्ली। Actress Mary Milben sings India’s national anthem पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का आज आखिरी दिन है। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने भारतवंशियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब मेन इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा। इसके बाद पुरस्कार विजेता इंटरनेशनल सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान गाया।

Read More: अमेरिका और भारत के शीर्ष CEO और अध्यक्षों से मिले मोदी, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचाई समेत ये नाम शामिल 

Actress Mary Milben sings India’s national anthem वहीं पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान पुरुस्कार विजेता अंतरराष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में प्रस्तुति दी। संयुक्त में भारत की स्थायी राजदूत रुचिरा कंबोज द्वारा आंमत्रित मिलबेन ने इस दौरान बताया कि ‘मैं यहां आकार बहुत बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। प्रधानमंत्री एक अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं। इस सप्ताह उनकी राजकीय यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात थी। मुझे भीड़ को गाते हुए सुनना अच्छा लगा। ‘राष्ट्रगान। आप उन सभी की आवाज में जुनून सुन सकते हैं। आज रात यहां होना सच्चा सम्मान है।‘

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।