बीजेपी का बड़ा झटका, अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने छोड़ा भाजपा का साथ

Bengali actress Shrabanthi Chatterjee quits BJP बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने छोड़ी भाजपा

बीजेपी का बड़ा झटका, अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने छोड़ा भाजपा का साथ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: November 11, 2021 2:11 pm IST

कोलकाता, 11 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी। वह राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार पार्थ चटर्जी खिलाफ मैदान में उतरी थीं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें- देश में 266 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, 13,091 नए केस, 340 की मौत

अभिनेत्री ने ‘‘पश्चिम बंगाल के लिए काम करने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गंभीर नहीं होने’’ का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की। जोरदार प्रचार के बाद भी राज्य में ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करने में उसकी विफलता के बाद से ही चटर्जी भाजपा से दूरी बना कर रह रही थीं।

 ⁠

पढ़ें- रिटायर्ड बैंक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत, स्टेशन रोड के विश्राम गृह में मिली लाश

चटर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ पिछला चुनाव मैंने जिस पार्टी के टिकट पर लड़ा था, उससे मैं अपना संबंध खत्म कर रही हूं। पश्चिम बंगाल के मुद्दे को आगे बढ़ाने में पार्टी की पहल की कमी मेरे इस फैसले की वजह है।’’

पढ़ें- देश में जल्द लॉन्च होने वाली है शानदार मोटरसाइकिल yezdi, जावा का नहीं बनेगी हिस्सा

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने अभिनेत्री के पार्टी छोड़ने के निर्णय को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए दावा किया कि ‘‘इससे पार्टी पर बमुश्किल कोई फर्क पड़ेगा।’ भाजपा प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह चुनाव के बाद पार्टी के साथ थीं भी या नहीं। इसका पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’

पढ़ें- जीरम हमले की जांच के लिए नए आयोग का गठन, जस्टिस सतीश अग्निहोत्री बनाए गए अध्यक्ष

मजूमदार के ही बयान को दोहराते हुए भाजपा नेता तथागत रॉय ने कहा कि यह अच्छा ही हुआ। भाजपा को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली हार के लिए रॉय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते रहे हैं। रॉय ने वैसे लोगों को पार्टी में शामिल करने की आलोचना की थी, जिनका कोई राजनीतिक आधार नहीं है और खास तौर पर वे मनोरंजन की दुनिया से आते हैं। उन्होंने पार्टी के विश्वसनीय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने की भी निंदा की थी।

 


लेखक के बारे में