Suresh Rathore Latest News: पूर्व भाजपा विधायक पर इस एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, बोली- 4 सालों से मेरे साथ..
पूर्व भाजपा विधायक पर इस एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, Actress Urmila Sanawar has accused former BJP MLA Suresh Rathore of sexual harassment
देहरादूनः Suresh Rathore Latest News सहारनपुर निवासी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर और ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सुरेश राठौर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से ज्वालापुर से पूर्व भाजपा विधायक रहे सुरेश राठौर शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं और पूर्व विधायक की पत्नी और बेटी उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है।
Suresh Rathore Latest News एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं उर्मिला सनावर सुरेश राठौर ज्वालापुर के पूर्व भाजपा विधायक की धर्म पत्नी। मैं मोदी जी, योगी जी से, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से गुजारिश करती हूं कि आपके पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और 4 साल से मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। उर्मिला सनावर ने आगे कहा कि सुरेश राठौर ने मुझे कही का नहीं छोड़ा। मैं ये बोलती हूं महिलाओं के सम्मान में उर्मिला मैदान में, लेकिन मैं एक चलती फिरती एक जिंदा लाश हूं। आज मैं ये वीडियो बहुत टूट के बना रही हूं। 15 जून को मेरे पति सुरेश राठौर ने सहरानपुर ने पंजाब होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की कि उर्मिला मेरी पत्नी है। लेकिन अब परसो कहता है कि मेरी एक ही पत्नी है रविन्द्र कौर। मेरी कोई पत्नी नहीं है।
‘मेरी जिन्दगी तबाह कर दी’
Suresh Rathore Latest News उन्होंने कहा कि सुरेश राठौर कहता है कि मेरे लिए सिंदूर की कीमत 5 रुपए है। सिंदूर की डिब्बी है। उसने औरतों को खिलौना समझ रखा है। मेरी जिन्दगी तबाह कर दी। वो हमारे समाज के लिए भगवाधारी बनता है। वो भगवाधारी नहीं, भगवाधारी के वेश में भेड़िया है, जिसने पता नहीं कितनी लड़कियों की इज्जत तार-तार कर दी। मेरी तो जिन्दगी बर्बाद कर दी सुरेश राठौर ने। और मैं दो साल से धक्के खा रही हूं न्याय के लिए। मैं खुद सत्ता पार्टी की होने के बावजूद मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैंने हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने यहां मैं अपना प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके पत्नी और बेटी ने मुझे ब्लैकमेल कर मेरी जिन्दगी बर्बाद कर दी।
उत्तराखंड/यूपी –
एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने ज्वालापुर (हरिद्वार) से BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने मोदी, योगी और धामी से न्याय मांगा है।दरअसल, उर्मिला और सुरेश कई साल से प्रेम संबंध में हैं। सुरेश ने पिछले दिनों उर्मिला को पत्नी… pic.twitter.com/LG75fiuI1E
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 23, 2025
छह साल के लिए निष्कासित चल रहे हैं सुरेश
अभिनेत्री उर्मिला और सुरेश राठौर के बीच चल रहे प्रकरण से भाजपा भी असहज की स्थिति में आ गई थी। इसी साल जून में भाजपा ने सुरेश राठौर को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा और प्रदेश सरकार को घेरते हुए असहज कर दिया था। पूर्व विधायक सुरेश राठौर के अमर्यादित आचरण के वीडियो को लेकर बीते 23 जून को भाजपा प्रदेश संगठन ने नोटिस जारी किया था। उसके बाद 24 जून को पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने पार्टी संगठन को अपना जवाब दिया और खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया था। उनके स्पष्टीकरण से आला कमान संतुष्ट नहीं था, लिहाजा उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
इन्हे भी पढ़ें :
- इतनी बड़ी छूट कभी नहीं देखी! नए iPhone पर 13,000 रुपये की कटौती, इस धमाकेदार ऑफर से ग्राहकों की हुई चांदी…
- GTA 6 पर से उठा सबसे बड़ा पर्दा! कैसी होगी दुनिया और कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत, लॉन्च डेट ने बढ़ा दिया रोमांच!
- TVK Vijay on SIR: अभिनेता विजय की पार्टी ने SIR को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, इस दल ने किया समर्थन, चुनाव आयोग पर उठाए ये सवाल

Facebook



