देश का एक और बंदरगाह अडानी के नाम, अब भारत में कुल 14 पोर्ट का संचालन कर रहा अडानी ग्रुप

अब देशभर में अडानी ग्रुप के पास 14 पोर्ट हो गए हैं। अडानी पोर्ट ग्राहकों के लिए रसद लागत को कम करने के लिए बुनियादी ढांचे के लिए 850 करोड़ खर्च करेगा।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 10:56 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 10:56 PM IST

Adani acquires Karaikal Port

Adani acquires Karaikal Port: अडानी ग्रुप ने एक और बंदरगाह खरीद लिया है। अडानी पोर्ट्स की ओर से कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का 1485 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह डील पूरी हो चुकी है। कंपनी ने यह अधिग्रहण नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मंजूरी के अनुसार किया है।

सुबह का भूला चीता ‘ओबान’ शाम को लौटा वापिस, ट्रेनर के साथ पीछे-पीछे पहुंचा कूनो के जंगल

हमेशा के लिए ख़त्म हुआ ‘राजद्रोह’ का कानून, अब यहाँ सरकार के खिलाफ बोलने पर नहीं होगी किसी को जेल

Adani acquires Karaikal Port: अब देशभर में अडानी ग्रुप के पास 14 पोर्ट हो गए हैं। अडानी पोर्ट ग्राहकों के लिए रसद लागत को कम करने के लिए बुनियादी ढांचे के लिए 850 करोड़ खर्च करेगा। कंपनी का प्लान अगले 5 साल के दौरान पोर्ट की क्षमता हो दोगुना करने की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक