अधीर ने ममता बनर्जी पर कोयला घोटाले में अपने भतीजे को बचाने का लगाया आरोप, ईडी की भी निंदा की

अधीर ने ममता बनर्जी पर कोयला घोटाले में अपने भतीजे को बचाने का लगाया आरोप, ईडी की भी निंदा की

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:57 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:57 PM IST

कोलकाता, 12 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार करते हुए उन पर कोयला घोटाला की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही जांच के बीच अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को बचाने का आरोप लगाया।

चौधरी ने प्रवर्तन निदेशालय की भी आलोचना करते हुए जांच के तौर-तरीके को लेकर उसे ‘बेवकूफ’ बताया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं यह जानना चाहता हूं कि ममता बनर्जी एक निजी एजेंसी के प्रमुख के आवास पर इतनी जल्दी क्यों पहुंचीं। उनकी इस चिंता के पीछे मुख्य मकसद कोयला घोटाले में शामिल ‘खोखाबाबू’ अभिषेक बनर्जी को बचाना है।’’

उन्होंने कहा, “ईडी ने कुछ साल पहले दिल्ली में अभिषेक से नौ घंटे तक पूछताछ की थी। लेकिन उसके बाद उसने क्या किया? यह एजेंसी सरासर बेवकूफ है। यह जांच शुरू तो करती है लेकिन उसे टालती रहती है।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पार्थ चटर्जी और सुब्रता मुखर्जी समेत ममता बनर्जी के कई पार्टी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी सहायता के लिए तुरंत कदम नहीं उठाया, जिससे संकेत मिलता है कि उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी गंभीर संकट का सामना कर रहे हों।

उन्होंने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी तृणमूल सुप्रीमो भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो उन्होंने कहा कि वह बंगाल में मतदाता सूची के एसआईआर की अनुमति नहीं देंगी। लेकिन अब उनकी सरकार केंद्र के साथ सहयोग करने का दावा कर रही है। इस प्रक्रिया के लिए लगभग 80 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अब, जब यह प्रक्रिया के अंतिम चरण में है तब वह मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख रही हैं।’’

राज्य सरकार पर मतदाताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चौधरी ने कहा कि एसआईआर के कारण कई लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सरकार मतदाता सूचियों में त्रुटियों की पहचान करने या उन्हें ठीक करने में विफल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया,‘‘ हम जानते हैं कि बंगाल के एक वर्ग को एसआईआर (राज्य मतदाता सूची) के कारण कठिनाई हो रही है। राज्य सरकार न तो गलतियां बता रही है और न ही उन्हें सुधार रही है। वह कुछ भी नहीं कर रही है।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश