प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, CM धामी ने अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

Heavy rain Alert : कई जिलों में मौसम विभाग के बुधवार को बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है...

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, CM धामी ने अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

Stunned people

Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: July 19, 2022 10:42 pm IST

देहरादून। Heavy rain Alert : उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग के बुधवार को बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है जबकि अत्यधिक बारिश की संभावना वाले इलाकों में बुधवार को एहतियातन छुटटी के आदेश दिए गए हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉

यह भी पढ़ें:  महापौर चुने जाने के बाद पार्षदों में MIC सदस्य बनने की होड़, सभापति के लिए भी शुरू हुई जोड़-तोड़

प्रदेश के कई स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अनेक मार्ग भूस्खलन का मलबा आने से अवरूद्ध हो गया । मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से नौ जिलों के लिए बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: पहले बच्चे के साथ किया कुकर्म, फिर कर दी हत्या, शव को आंगन में दफनाया, पुलिस भी देखकर हैरान

Heavy rain Alert : उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गयी है । शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी है।

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में मिले ढांचे के अध्ययन की पीआईएल खारिज, हाईकोर्ट ने कही ये बड़ी बात

चेतावनी के आलोक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने तथा आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिये हैं । अत्यंत भारी बारिश के संबंध में चेतावनी को देखते हुए देहरादून तथा टिहरी के अलावा अन्य कई जिलों में सभी स्कूलों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में