Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे आडवाणी, जोशी के शामिल होने पर आयी ये खबर

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 03:20 PM IST

Advani to attend consecration ceremony: VHP

Ram Mandir Pran Pratistha: नयी दिल्ली, 11 जनवरी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रमुख आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

read more: Morena News: रेत माफियाओं के खिलाफ होगी पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्रवाई, जिले भर के थाना प्रभारियों को जारी किया निर्देश

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी समारोह में शामिल होंगे या नहीं। कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आडवाणी जी ने कहा है कि वह आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके लिए विशेष व्यवस्था करेंगे।’’ जोशी के बारे में कुमार ने कहा, ‘‘उन्होंने भी कहा है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने की कोशिश करेंगे।’’

read more: Sachin Pilot In CG: पायलट के दौरे पर BJP का तंज.. ‘राजस्थान में क्रैश करा चुके है कांग्रेस की फ्लाइट, छग में नहीं होगा टेक ऑफ’

उल्लेखनीय है कि 96 वर्षीय आडवाणी भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं और जोशी के साथ उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। जोशी भी भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं।