नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
मैक्रों के जल्द ही भारत आने की संभावना है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बोन के साथ मुलाकात पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भारत–फ्रांस के बीच मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी की फिर से पुष्टि की गई, जो विभिन्न क्षेत्रों में करीबी सहयोग से परिलक्षित होती है।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच सहयोग का नवाचार, प्रौद्योगिकी और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में विस्तार होना उत्साहजनक है, विशेषकर ऐसे समय में जब दोनों देश ‘नवाचार वर्ष’ मना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ। निकट भविष्य में राष्ट्रपति मैक्रों का भारत में स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं।’’
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश