विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बात की

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 10:43 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 10:43 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिल्ली (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की, जिसमें व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, परमाणु ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।

जयशंकर ने कहा कि वह और रुबियो इन मुद्दों पर आगे चर्चा करते रहने के लिए सहमत हुए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “अभी-अभी विदेश मंत्री रुबियो के साथ एक अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा पर चर्चा की।”

उन्होंने कहा, “इन और अन्य मुद्दों पर संपर्क में रहने पर सहमति बनी है।”

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश