After a minor dispute, pantry staff threw the young man from moving train

मामूली विवाद के बाद पैंट्री कर्मचारियों ने युवक को चलती ट्रेन से फेंका, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल

pantry staff threw the young man from train : भारतीय रेलवे हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। रेलवे के कर्मचारी अपने काम से हमेशा लोगों को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : August 8, 2022/4:10 am IST

नई दिल्ली : pantry staff threw the young man from train : भारतीय रेलवे हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। रेलवे के कर्मचारी अपने काम से हमेशा लोगों को संतुष्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार कुछ कर्मचारियों की हरकतों से पूरे विभाग को शर्मिंदा होना पड़ता है। ताजा मामला यूपी के ललितपुर का है जहां क छोटे से विवाद को लेकर ट्रेन के पैंट्री कर्मचारियों ने एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : जल्द टीवी पर वापसी करेगा ‘द कपिल शर्मा’ शो, आप भी बन सकते हैं हिस्सा, जाने कैसे 

गुटका थूखने को लेकर हुआ विवाद

pantry staff threw the young man from train :  मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार ललितपुर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी रवि यादव शनिवार को राप्तीसागर एक्सप्रेस से झांसी से ललितपुर वापस आ रहा था। रास्ते में उसने पैंट्री कार मैनेजर से पानी की बोतल मांगी तभी पैंट्री कार मैनेजर ने गुटखा थूंका तो उसकी छीटें रवि के ऊपर पड़ गईं। इसी बात को लेकर रवि का पैंट्री कार मैनेजर और कर्मियों से विवाद हो गया।

यह भी पढ़े : लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों से करते थे अश्लील चैटिंग, फिर ब्लैकमेल करके वसूलते थे पैसे, गिरोह का सरगना गिरफ्तार 

पैंट्री कर्मियों और मैनेजर ने युवक को नहीं उतरने दिया ट्रेन से

pantry staff threw the young man from train :  रवि को ललितपुर उतरना था लेकिन जब ट्रेन ललितपुर पहुंची तो पैंट्री कर्मियों और मैनेजर ने उसे उतरने नहीं दिया। ट्रेन जब स्टेशन से निकल गई तो पैंट्री मैनेजर ने शहर के आउटर में उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। चलती ट्रेन से नीचे गिरने की वजह से रवि को काफी चोटें आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल ने युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। परिजनों ने मामले की शिकायत जीआरपी के पास दर्ज कराई है। फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि रेलवे पुलिस की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई की गई है या नहीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें