Mother Dairy Milk Price Hike : महंगाई का एक और झटका..! अमूल के बाद अब इस डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से ही जारी हुए नए रेट
Mother Dairy Milk Price Hike : दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के मार्केट्स में दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
Mother Dairy Milk Price Hike
Mother Dairy Milk Price Hike : नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और चार जून को चुनाव का परिणाम भी सामने आ जाएगा। जनता को उम्मीद है कि चुनाव के परिणाम आने के बाद उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी। लेकिन इसी बीच महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अमूल के साथ मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में इजाफा कर दिया है।
read more : Sri Lanka Floods: भारी बारिश ने मचाई तबाही… बाढ़ और भूस्खलन से 10 लोगों की मौत, कई लापता
मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम
Mother Dairy Milk Price Hike : मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के मार्केट्स में दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की। पिछले 15 महीनों में इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाए हैं। मदर डेयरी ने सभी तरह के दूध पर कीमतों में बढ़ोतरी की है। नई कीमतें आज से यानी सोमवार, 3 जून से लागू हो गई हैं। इससे पहले रविवार को अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इन दोनों दिग्गज डेयरी कंपनियों ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जून में दूध की कीमतों को बढ़ाया है।
मदर डेयरी ने सोमवार को दूध की संशोधित कीमतों की सूची जारी की है। ताजा सूची के मुताबिक अब लोगों को मदर डेयरी की बल्क वेंडेड मिल्क के लिए 52 रुपये के बदले 54 रुपये, टोंड मिल्क 54 के बदले 56 रुपये, काउ मिल्क 56 के बदले 58 रुपये, फुल क्रीम मिल्क 66 रुपये के बदले 68 रुपये, बफेलो मिल्क 70 के बदले 72 रुपये किलो और डबल टोंड मिल्क 48 के बदले 50 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे
मदर डेयरी ने 3 जून से ताजे थैली वाले दूध (सभी प्रकार) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: मदर डेयरी pic.twitter.com/q4GqPhuAMq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
बता दें कि मदर डेयरी वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है। कंपनी ने कहा कि उसने फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में आखिरी बार संशोधन किया था। मदर डेयरी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद, उपभोक्ता कीमतों को बरकरार रखा गया है।

Facebook



