Ahmedabad News: ‘तो मैनें चाकू मार दिया’, स्कूल में छात्र की हत्या पर बवाल, आरोपी ने दोस्त के पास स्वीकार की वारदात की बात, अब वायरल हुआ चैट

Ahmedabad News: 'तो मैनें चाकू मार दिया', स्कूल में छात्र की हत्या पर बवाल, आरोपी ने दोस्त के पास स्वीकार की वारदात की बात, अब वायरल हुआ चैट

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 04:52 PM IST

Ahmedabad News | Photo Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद के स्कूल में 8वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या की
  • वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
  • आरोपी की इंस्टाग्राम चैट वायरल, जिसमें वारदात कबूल किया।

नई दिल्ली: Ahmedabad News गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जूनियर छात्र ने 10वीं क्लास के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने तैयारी के साथ चाकू से वारदात को अंजाम दिया है। गुस्साई भीड़ ने गुरुवार को भी जमकर बवाल किया। हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। इसी बीच अब आरोपी का एक इंस्टाग्राम चैट वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी ने अपने दोस्त से वारदात को स्वीकार भी किया है। स्क्रीनशॉट में आरोपी कथित तौर पर यह कहते हुए दिखाई दे रहा है, “जो होगा वो होगा” (जो हुआ सो हुआ)।

Read More: Reliance Foundation Scholarships: 5100 छात्रों को रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप की सौगात, होनहार के सपनों को मिलेगी नई उड़ान

स्क्रीनशॉट में चैट कुछ इस तरह दिखाई दे रही है

दोस्त: भाई, क्या तुमने आज कुछ किया?

आरोपी: हां।

दोस्त: क्या तुमने किसी को चाकू मारा?

आरोपी: तुम्हें किसने बताया?

दोस्त: ज़रा एक मिनट के लिए फ़ोन करो।

दोस्त: ***** तुम इसके लिए किसी को चाकू मारकर नहीं मार सकते। तुम उसे बस पीट सकते थे, मार नहीं सकते थे।

आरोपी: जो हुआ सो हो गया।

दोस्त: अपना ख्याल रखना। कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड हो जाओ। ये चैट डिलीट कर दो।

आरोपी: ठीक है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि अहमदाबाद के एक स्कूल में आठवीं क्लास के स्टूडेंट ने दसवीं क्लास के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दो स्टूडेंट्स किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने चाकुओं से हमला कर दिया और वहां से भाग गया। घटना की जानकारी जैसे लगी आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ देर के बाद दसवीं क्लास के घायल बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया गया…लेकिन तब तक उसका काफी खून बह चुका था डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।

अहमदाबाद में ये घटना कब हुई?

गुरुवार को यह वारदात सामने आई, जिसके बाद इलाके में भारी बवाल हुआ।

आरोपी छात्र किस क्लास का था?

आरोपी 8वीं क्लास का छात्र है, जबकि मृतक 10वीं क्लास में पढ़ता था।

हत्या का कारण क्या था?

शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।