पहलगाम हमले के बाद आरएसएस समर्थित संगठनों ने वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था: कांग्रेस

पहलगाम हमले के बाद आरएसएस समर्थित संगठनों ने वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था: कांग्रेस

पहलगाम हमले के बाद आरएसएस समर्थित संगठनों ने वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था: कांग्रेस
Modified Date: April 26, 2025 / 03:36 pm IST
Published Date: April 26, 2025 3:36 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ठीक वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले से यही चाहता था कि कश्मीरियों की रोज़ी रोटी पर हमला हो और भारत में हिंदुओं एवं मुसलमानों के बीच विवाद बढ़े।

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे।

 ⁠

खेड़ा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले चार दिन में किस नेता ने क्या किया या कहा, किस पार्टी ने क्या किया या कहा, यह तुलना आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी जी घायलों से मिलने कश्मीर गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी चुनाव प्रचार करने बिहार गए। कांग्रेस ने कहा संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ खड़े हैं। भाजपा ने एक मृतक की लाश और उसकी विधवा का कार्टून बनाया।’

खेड़ा ने दावा किया, ‘कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की माँग की। भाजपा ने सर्वदलीय बैठक से झूठ बोला। कांग्रेस ने सरकार से पाकिस्तान को दो टूक जवाब देने को कहा। भाजपा ने इस हमले के लिए देशवासियों में देशभक्ति की कमी को ज़िम्मेदार ठहरा दिया।’

खेड़ा के अनुसार, पाकिस्तान इस हमले से यही हासिल करना चाहता था कि कश्मीरियों की रोज़ी रोटी पर हमला हो और भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विवाद बढ़े।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘हमले के तुरंत बाद संघ समर्थित संगठनों ने ठीक वही किया, जो पाकिस्तान चाहता था। देश भर में कश्मीरी छात्रों को धमकियां दीं और भारत के मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगला।’

भाषा हक खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में