गुलाब के बाद अब एक और तूफान दे सकता है दस्तक, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा हो सकते है प्रभावित
After rose, now another storm can knock, Andhra Pradesh and Orissa may be affected
नई दिल्लीः हाल ही में भारत के आंधप्रदेश और उड़ीसा में आए गुलाब तूफान ने जमकर तबाही मचाई। ये तूफान अब आंधप्रदेश और उड़ीसा की सीमा को पार कर कमजोर हो गया है। इसी बीच खबर आई है कि भारत में एक और तूफान दस्तक दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारत के वहीं म्यांमार तट से दूर बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती परिसंचरण दिखाई दिया है।
read more : इस राज्य के पूर्व सीएम कल थामेंगे TMC का दामन , एक दिन पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
बता दें कि बंगाल की खाड़ी से आया गुलाब नाम का चक्रवाती तूफान रविवार शाम को तटीय क्षेत्र से टकराया था। जिसके बाद इन इलाकों में भारी बारिश हुई थी। आंधप्रदेश और उड़ीसा के साथ देश के अन्य राज्यों में इसका असर देखने को मिला था। एतिहात के तौर पर कई फ्लाइटों और रेलगाड़िया का परिचालन बंद कर दिया गया था।

Facebook



