सोनभद्र रेल हादसे के बाद रांची राजधानी एक्सप्रेस ने छोड़ी पटरी, कोई हताहत नहीं

सोनभद्र रेल हादसे के बाद रांची राजधानी एक्सप्रेस ने छोड़ी पटरी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - September 7, 2017 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

 

गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में रेल हादसे के बाद, अब दिल्ली में रेल पटरी से उतर गई…दिल्ली के मिंटो ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई…इस ट्रेन के इंजन और 7 बोगी पटरी से उतर गए.. गनीमत यह रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने साफ किया की रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की गति काफी कम थी। इसलिए रेल हादसे के समय किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना सुबह करीब 11ः45 मिनट पर हुई वहीं इससे ठीक पहले अल सुबह यूपी के सोनभद्र जिले में जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां भी पटरी से उतर गई थी। रेलवे में हो रहे लगातार हादसों के कारण रेलमंत्री के पद से सुरेश प्रभु ने इस्तीफा दिया था, जिसके बाद मंत्रीमंडल बदलाव में यह प्रमुख और चुनौतीभरा पद पीयूष गोयल को दिया गया।