सोनाली फोगाट की मौत के बाद राखी ने किया बड़ा दावा, कहा – वो अपने पीए को…

Ads

Sonali Phogat's death : ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद एक चौकाने वाला दावा किया

  •  
  • Publish Date - August 31, 2022 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Happy birthday rakhi sawant

मुंबई : Sonali Phogat’s death : ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद एक चौकाने वाला दावा किया है। राखी खुद को सोनाली का क्लोज फ्रेंड बताती है। एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान राखी ने कहा कि, सोनाली ने उनके सामने यह बात स्वीकार की थी कि वे अपने पीए सुधार सांगवान को पसंद करती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि सुधीर ने सोनाली के साथ जो किया, वह अच्छा नहीं किया।

यह भी पढ़े : Weather Update: प्रदेश में दिखेगा चक्रवात का असर, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

CBI और पुलिस देखे क्या है मामला : राखी

Sonali Phogat’s death :  राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत में कहा, “देखिए, मुझे पहले दिन से ही लग रहा था कि यह मर्डर है। ‘बिग बॉस’ में मैंने उनके साथ बहुत अच्छा वक्त बिताया है। सोनाली की बेटी उनकी जान थी और जो उनका पीए था, वो टकलू (सुधीर सांगवान) , सोनाली कहती थीं कि वो उन्हें प्यार करती हैं। वो पीए भी था और दोस्त भी था। अब वो (सोनाली) नहीं है तो मुझे बताना अच्छा भी नहीं लगता। बहुत गलत बात है। हार्ट अटैक उनको आया ही नहीं। अभी क्या मसला है, वह CBI और पुलिस देखे।”

यह भी पढ़े : आज चुनाव अभियान का आगाज करेगी कांग्रेस, हिमाचल जाकर बैठक लेंगे CM भूपेश बघेल 

सबसे ज्यादा अपनी बेटी को प्यार करती थीं सोनाली

Sonali Phogat’s death : राखी ने आगे सोनाली के वायरल वीडियो पर कहा, “मैंने वीडियो देखा। उनके कपड़े तक उतार दिए गए थे। मैं हैरान थी। लेकिन मैं उस वक्त दुबई में थी। वो अपनी बेटी को सबसे ज्यादा प्यार करती थीं। मैं ट्रोमा में थी, डिप्रेशन में थी। वो अपनी पार्टी से प्यार करती थीं। मैं बीजेपी से अपील करती हूं कि उनके जो कातिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं। उस टकले (सुधीर सांगवान) ने उनकी बेटी को अनाथ कर दिया। मुझे पहले दिन से ही उस पर शक था। मैं 10 बार उससे मिली हूं। जब मैं उसे देखती थी तो मुझे उस टकले पर बहुत गुस्सा आता था। मैंने सोनाली फोगाट से पूछा था कि यह कौन है तो उन्होंने कहा कि मेरा पीए है और हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं। उसकी शक्ल से ही वह मुझे क्रिमिनल लगता था और आज देखो वो सच निकला। मुझे बहुत दुख हो रहा है। मैं चाहती हूं उस बेचारी औरत को और उसकी बेटी को न्याय मिले।”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक