पंचायत का बड़ा ऐलान..! हिंसा के बाद नूंह में एक बार फिर शोभा यात्रा निकालने की तैयारी, कई जिलों में भेजे गए निमंत्रण…
Once again Hindu organization will take out Shobha Yatra in Nuh नूंह की साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर नूंह में पंचायत का आयोजन किया जाएगा।
Once again Hindu organization will take out Shobha Yatra in Nuh
Once again Hindu organization will take out Shobha Yatra in Nuh: नूंह। हरियाणा के नूंह की साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर नूंह में 13 अगस्त को पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इसके लिए सर्व हिंदू समाज मेवात की ओर से नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम आदि गांवों के लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हिंदू संगठनों का 28 अगस्त का प्लान है। इस यात्रा के लिए अंतिम फैसला 13 अगस्त को हिंदू संगठनों की मीटिंग में होना था। पुलिस प्रशासन ने मीटिंग की इजाजत नहीं दी है।
बता दें कि, मुस्लिम बहुल नूंह जिले में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रज मंडल शोभा यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला करने के बाद भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और 88 लोग घायल हो गए। गुरुग्राम में भी छिटपुट हिंसक घटनाएं दर्ज की गई थीं।
Once again Hindu organization will take out Shobha Yatra in Nuh: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू संगठनों के कई नेताओं ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से यात्रा निकालने की इजाजत ली जाएगी। इसके लिए एक चिट्ठी 13 अगस्त की मीटिंग के बाद प्रशासन को भेजी जाएगी। महापंचायत में यात्रा की तारीख, यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या, लोगों के लिए नियम समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। यात्रा की तारीख प्रशासन को बताई जाएगी। इस बीच पता चला कि प्रशासन ने पोंडरी गांव में आयोजित की जाने वाली 13 अगस्त की मीटिंग की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में यात्रा पर संशय बना हुआ है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



