भारत के लिए काम करने वाली एजेंसी ने वीजा निलंबन का नोटिस दोबारा लगाया

भारत के लिए काम करने वाली एजेंसी ने वीजा निलंबन का नोटिस दोबारा लगाया

भारत के लिए काम करने वाली एजेंसी ने वीजा निलंबन का नोटिस दोबारा लगाया
Modified Date: September 21, 2023 / 03:36 pm IST
Published Date: September 21, 2023 3:36 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) कनाडा के नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच के लिए भारत द्वारा नियुक्त एक निजी एजेंसी ने ‘‘संचालनात्मक वजहों’’ से अपनी वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को सेवाओं के निलंबन से संबंधित नोटिस जारी किया और कुछ घंटों बाद ही इसे हटा लिया लेकिन फिर दोबारा नोटिस लगा दिया।

एजेंसी ‘बीएलएल इंटरनेशनल’ ने स्टॉक एक्सचेंज को भी सूचित किया कि उसने कनाडा में भारत की वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कंपनी की वेबसाइट के कनाडा पृष्ठ पर जारी नोटिस में लिखा हुआ है, ‘‘भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण नोटिस। संचालनात्मक वजहों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया गया है। अगली जानकारी के लिए कृपया बीएलएस की वेबसाइट के संपर्क में रहें।’’

 ⁠

सूचीबद्ध कंपनी ‘बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड’ ने स्टॉक एक्सचेंस को यह भी बताया कि इस कदम का उसके वित्तीय मामलों पर बहुत मामूली असर होगा क्योंकि ‘‘कनाडा वीजा जारी करने के कारोबार का बीएलएस इंटनेशनल के कुल वार्षिक राजस्व पर दो प्रतिशत से भी कम का योगदान है।’’

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है।

जून में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद यह विवाद पैदा हुआ।

भारत ने मंगलवार को इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया था और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।

भारत ने बुधवार को और कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए वहां रह रहे अपने नागरिकों और वहां की यात्रा का विचार कर रहे अपने नागरिकों को “अत्यधिक सावधानी” बरतने का परामर्श जारी किया है।

उत्तर अमेरिकी देश में खालिस्तानी समर्थक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से भारत और कनाड़ा के संबंध तनावपूर्ण हैं। भारत मानता है कि ट्रूडो सरकार उसकी वास्तविक चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रही है।

भाषा

गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में