अगप असम विधानसभा चुनाव को लेकर व्यावहारिक निर्णय लेगी: बोरा

अगप असम विधानसभा चुनाव को लेकर व्यावहारिक निर्णय लेगी: बोरा

अगप असम विधानसभा चुनाव को लेकर व्यावहारिक निर्णय लेगी: बोरा
Modified Date: December 31, 2025 / 07:06 pm IST
Published Date: December 31, 2025 7:06 pm IST

गुवाहाटी, 31 दिसंबर (भाषा) असम गण परिषद (अगप) के अध्यक्ष अतुल बोरा ने बुधवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कितनी सीट पर उम्मीदवार उतारने हैं, इसका फैसला ‘व्यावहारिक वास्तविकताओं’ को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।

बोरा का यह बयान असम के पूर्व मुख्यमंत्री और अगप नेता प्रफुल्ल कुमार महंत द्वारा आगामी चुनाव में अगप को 80 सीट पर चुनाव लड़ने की सलाह देने के कुछ दिन बाद आया है।

बोरा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल अगप अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनावों में पिछले चुनावों की तुलना में अधिक सीट जीतने की कोशिश करेगी ताकि सरकार में उसकी मजबूत स्थिति हो।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘प्रफुल्ल महंत पार्टी के संस्थापक हैं। उन्होंने जो कहा वह उनकी निजी राय थी और पार्टी उसका सम्मान करती है। अगप के भीतर आंतरिक लोकतंत्र है और हर कोई अपनी राय व्यक्त कर सकता है।’’

राज्य के कृषि मंत्री बोरा ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में सीट की संख्या के संबंध में विभिन्न विकल्पों पर चर्चा करेगी।

उन्होंने कहा,‘‘हम आगामी चुनावों के संबंध में व्यावहारिक निर्णय लेंगे। हम वर्तमान समय की जमीनी हकीकतों को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’’

इस महीने की शुरुआत में, दो बार के मुख्यमंत्री महंत ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद अगप को 80 सीट पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।

वर्तमान में, 126 सदस्यीय असम विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 64 सदस्य हैं, जबकि उसकी सहयोगी अगप के नौ, यूपीपीएल के सात और बीपीएफ के तीन विधायक हैं।

भाषा धीरज संतोष

संतोष


लेखक के बारे में