बजट सत्र के दौरान सदन में नहीं आएंगे मंत्री यहां के कृषि मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी, जानिए क्या है वजह?
बजट सत्र के दौरान सदन में नहीं आएंगे मंत्री यहां के कृषि मंत्री, Agriculture Minister here will not come to the House during the budget session
Rakesh Pandey Passes Away/ Image Credit: IBC File Photo
जयपुर: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे। मीणा ने अस्वस्थता का हवाला देते हुए सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी थी और सोमवार को उन्हें इसकी अनुमति दे दी गई। सदन में शून्यकाल की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसकी जानकारी सदन को दी।
उन्होंने कहा, ‘‘…मुझे सदन को सूचित करना है कि विधानसभा सदस्य किरोड़ी लाल द्वारा 16वीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में सत्रांत तक अस्वस्थता के कारण सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी गई है।’’ इसको लेकर सदस्यों के शोरगुल के बीच उन्होंने मीणा को अनुमति देने की घोषणा की। इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री मीणा की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने तंज कसा था। कांग्रेस विधायक चेतन पटेल के पीपल्दा में अतिवृष्टि से फसल नुकसान से जुड़े सवाल पर नोकझोंक हुई।
मीणा की अनुपस्थिति में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के जवाब देने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई। मीणा जुलाई में सदन के दूसरे सत्र में भी अपरिहार्य कारणों के चलते शामिल नहीं हुए थे। मीणा के पार्टी तथा सरकार के साथ रिश्ते खटास भरे रहे हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव में राज्य में कुछ सीट पर भाजपा की हार के बाद मीणा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री शर्मा ने इसे स्वीकार नहीं किया। पार्टी ने नवंबर में हुए विधानसभा उपचुनाव में मीणा के भाई जगमोहन को दौसा सीट से मैदान में उतारकर उन्हें शांत करने की कोशिश की। हालांकि, जगमोहन चुनाव हार गए जिसके बाद मीणा ने हार के लिए पार्टी के कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से शुरू हुआ। इस दौरान किरोड़ी मीणा सदन में मौजूद थे।

Facebook



