Ahmedabad Plane Crash : डीएनए जांच से 208 मृतकों की पहचान हुई, 170 शव परिजनों को सौंपे गए

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : डीएनए जांच से 208 मृतकों की पहचान हुई, 170 शव परिजनों को सौंपे गए

Ahmedabad Plane Crash : डीएनए जांच से 208 मृतकों की पहचान हुई, 170 शव परिजनों को सौंपे गए

Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 19, 2025 / 12:19 am IST
Published Date: June 18, 2025 10:55 pm IST

अहमदाबाद: अहमदाबाद में पिछले सप्ताह हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए कम से कम 208 मृतकों की डीएनए मिलान के जरिए पहचान कर ली गई है और 170 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद लगभग 29 अन्य लोग मारे गए थे।

Read More : kathal kaise kate: घर पर कटहल काटने में होती है परेशानी, तो जानें ये देसी तरीका 

अधिकारी मृतकों की पहचान स्थापित करने के लिए डीएनए जांच कर रहे हैं क्योंकि कई शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुधवार शाम तक 208 डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका है और 170 शवों को पहले ही संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया है। अन्य शवों (डीएनए नमूनों) के मिलान की प्रक्रिया अभी जारी है।’’

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।