AI-171 Flight Blackbox: अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में हो रही देर!.. अब तक विदेश नहीं भेजा गया ‘ब्लैक बॉक्स’.. सरकार ने दी ये दलील

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने देश भर के सभी हवाईअड्डा निदेशकों के साथ एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है, जिसमें दुर्घटना के बाद की जांच, मौसम में बदलाव, भू-राजनीतिक तनाव के कारण कुछ हवाई क्षेत्रों को बंद करने आदि जैसे कई कारणों से उड़ानों के नए शेड्यूल और जमीनी स्तर की तैयारियों पर चर्चा की गई है।

AI-171 Flight Blackbox: अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में हो रही देर!.. अब तक विदेश नहीं भेजा गया ‘ब्लैक बॉक्स’.. सरकार ने दी ये दलील

AI-171 Flight Blackbox Latest News || Image- Free Press Journal

Modified Date: June 20, 2025 / 08:28 am IST
Published Date: June 20, 2025 8:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • ब्लैक बॉक्स अब तक जांच के लिए विदेश नहीं भेजा।
  • 198 मृतकों के शव डीएनए मिलान के बाद सौंपे गए।
  • एयर इंडिया हादसे की जांच में तकनीकी देरी जारी है।

AI-171 Flight Blackbox Latest News: अहमदाबाद: पिछले हफ्ते के गुरूवार को देश ने एक बड़ी त्रासदी का सामना किया। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान उड़ान के महज कुछ मिनट बाद ही एयरपोर्ट से दो किलोमीटर दूर एक रिहायशी क्षेत्र मेघाणी नगर के एक हॉस्टल के ऊपर जा गिरा। इस हादसे ने विमान में सवार 241 लोगों समेत करीब 270 लोगों ने अपनी जान गँवा दी। घटना के बाद मौके पर चलाये गये रेस्क्यू अभियान के दौरान हादसे के अगले दिन विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ जिसे फ्लाइट देता रिकॉर्डर भी कहते है, उसे बरामद कर लिया गया।

Read More: Petrol-Diesel Today Price: पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी.. महंगाई से जूझ रहे जनता को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है नई दरें

बहरहाल अहमदाबाद में हुए इस हादसे की जाँच में अब देर होता नजर आ रहा है। ऐसा इलसिए क्योंकि घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी फ्लाइट का ब्लैकबॉक्स विदेश जाँच के लिए नहीं भेजा जा सका है।

 ⁠

पूर्व में सरकार की तरफ से यह जानकारी सामने आई थी कि, इस ब्लॉकबॉक्स को जांच के लिए अमरीका भेजा जाएगा। इस बारें में केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो इस मामले में फैसला लेगी। सभी तकनीकी, सुरक्षा, गोपनीय पहलुओं को ध्यान में रखकर ही किसी तरह का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल AAIB की जांच जारी है।

परिजनों को सौंपे गये 198 शव

AI-171 Flight Blackbox Latest News: अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी ने गुरुवार को बताया कि 215 डीएनए नमूनों का मिलान हो गया है और एयर इंडिया एआई-171 विमान दुर्घटना में मारे गये 198 मृतकों के शव उनके संबंधित परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने कहा, “215 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है, जिनमें से 198 मृतकों के अवशेष उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। 198 मृतकों में से 149 भारतीय नागरिक हैं, सात पुर्तगाली, 32 ब्रिटिश और एक कनाडाई है।” उन्होंने बताया कि 15 पीड़ितों के पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से तथा 183 के पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से एम्बुलेंस के माध्यम से भेजे गए।

इससे पहले अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बताया कि AI-171 विमान दुर्घटना के 222 पीड़ितों की अब तक पहचान हो चुकी है, जिनमें से 214 की पहचान डीएनए नमूनों के आधार पर हुई है और आठ की पहचान डीएनए मिलान के बिना हुई है। उन्होंने बताया कि उनके शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

मलिक ने संवाददाताओं से कहा, “पुलिस भी अपनी जांच कर रही है, लेकिन अन्य एजेंसियां ​​और विशेषज्ञ तकनीकी काम कर रहे हैं, जैसे ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण करना, और जांच जारी है। अब तक 222 लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 214 की पहचान डीएनए नमूनों के आधार पर हुई है और आठ की पहचान बिना डीएनए के की गई है और उनके शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।”

Read Also: Air India operations affected हादसे के बाद नहीं संभल पा रही एयर इंडिया!.. 3 शहरों के लिए बंद की उड़ाने, हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती भी

केंद्रीय मंत्री ने की बैठक

AI-171 Flight Blackbox Latest News: इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने देश भर के सभी हवाईअड्डा निदेशकों के साथ एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है, जिसमें दुर्घटना के बाद की जांच, मौसम में बदलाव, भू-राजनीतिक तनाव के कारण कुछ हवाई क्षेत्रों को बंद करने आदि जैसे कई कारणों से उड़ानों के नए शेड्यूल और जमीनी स्तर की तैयारियों पर चर्चा की गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown