Ahmedabad Plane Crash: कुछ ही देर में सामने आएगी ‘अहमदाबाद विमान हादसे’ की असल वजह! ब्लैक बॉक्स से डाउनलोड किया गया डेटा

Ahmedabad Plane Crash: कुछ ही देर में सामने आएगी 'अहमदाबाद विमान हादसे' की असल वजह! ब्लैक बॉक्स से डाउनलोड किया गया डेटा

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2025 / 03:08 PM IST
,
Published Date: June 26, 2025 3:04 pm IST
Ahmedabad Plane Crash: कुछ ही देर में सामने आएगी ‘अहमदाबाद विमान हादसे’ की असल वजह! ब्लैक बॉक्स से डाउनलोड किया गया डेटा
HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच जारी
  • ब्लैक बॉक्स की मेमोरी हुई एक्सेस
  • डेटा एएआईबी लैब में डाउनलोड

Ahmedabad Plane Crash: नई दिल्ली। वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) प्रमुख के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ टीम अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच कर रही है और विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकाला जा रहा है। ये जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा दी गई है।  लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें विमान में सवार 241 यात्रियों समेत 270 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था।

Read More: VS Achuthanandan Health condition: पूर्व मुख्यमंत्री की हालत बेहद नाजुक.. हार्ट अटैक के बाद निजी अस्पताल के ICU में कराया गया दाखिल

नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ‘‘एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 से जुड़ी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद AAIB ने तुरंत जांच शुरू की और निर्धारित मानदंडों के अनुरूप 13 जून 2025 को एक बहु-विषयक टीम का गठन किया।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार गठित इस टीम का नेतृत्व एएआईबी के महानिदेशक कर रहे हैं और इसमें एक विमानन चिकित्सा विशेषज्ञ, एक वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) अधिकारी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के प्रतिनिधि शामिल हैं, जो विनिर्माण और डिजाइन (अमेरिका) की सरकारी जांच एजेंसी है, जो ऐसी जांच के लिए आवश्यक है।’’

Read More: Botad MLA Umesh Makwana Resigns: उपचुनाव में मिली जीत के जश्न के बीच ‘आप’ को जोरदार झटका, दिग्गज विधायक ने सभी पदों से दिया इस्तीफा 

मंत्रालय ने यह भी कहा कि 24 जून की शाम को AAIB के महानिदेशक जीवीजी युगांधर के नेतृत्व में एएआईबी और एनटीएसबी के तकनीकी सदस्यों के साथ टीम ने डेटा निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।बयान में कहा गया है, ‘‘आगे के ब्लैक बॉक्स से ‘क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल’ (सीपीएम) को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया और 25 जून 2025 को ‘मेमोरी मॉड्यूल’ सफलातपूर्वक प्राप्त किया गया तथा इसका डेटा एएआईबी लैब में डाउनलोड किया गया।’’

Read More: IRFC Share Price: लाखों के फायदे से बस कुछ कदम दूर! PSU स्टॉक से खुलने वाली है निवेशकों की किस्मत… 

ये भी कहा गया कि, ‘‘कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR ) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR ) का विश्लेषण किया जा रहा है। इन प्रयासों से दुर्घटना की कड़ियां जोड़ने और विमानन सुरक्षा को बढ़ाने व भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अहम कारकों की पहचान करने में मदद मिलेगी।’’

Ahmedabad Plane Crash/Image Credit: ANI

Ahmedabad Plane Crash/Image Credit: ANI