मौसम पूर्वानुमान को अधिक सरल बनाने के लिए एआई-संचालित तंत्र शामिल किया जाए : जितेंद्र सिंह

मौसम पूर्वानुमान को अधिक सरल बनाने के लिए एआई-संचालित तंत्र शामिल किया जाए : जितेंद्र सिंह

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 10:31 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को मौसम कार्यालय से बहु-आपदा पूर्व चेतावनी निर्णय सहायता प्रणाली को अधिक सरल बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-संचालित तंत्र को इसमें शामिल करने का निर्देश दिया।

सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के कामकाज और आंतरिक रूप से विकसित वेब-जीआईएस आधारित बहु-आपदा पूर्व चेतावनी निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) की समीक्षा की।

उन्होंने ‘मौसमग्राम’ – हर हर मौसम, हर घर मौसम – की भी समीक्षा की – जो एक नागरिक-केंद्रित मंच है और गांव स्तर तक भी मौसम पूर्वानुमान प्रदान करता है।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह प्रणाली अगले 36 घंटों के लिए प्रति घंटे पूर्वानुमान, अगले पांच दिनों के लिए तीन घंटे के पूर्वानुमान और 10 दिन तक के लिए छह घंटे के पूर्वानुमान प्रदान करती है।

आईएमडी अधिकारियों के साथ बातचीत में सिंह ने मौसमग्राम में एआई-संचालित तंत्र को शामिल करने का सुझाव दिया ताकि इसे और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल एवं सुलभ बनाया जा सके।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल