बेंगलुरु में 15 और 16 जुलाई को होगी एआईसीसी पिछड़ा वर्ग सलाहकार समिति की बैठक

बेंगलुरु में 15 और 16 जुलाई को होगी एआईसीसी पिछड़ा वर्ग सलाहकार समिति की बैठक

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 04:40 PM IST

बेंगलुरु, 14 जुलाई (भाषा) ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पिछड़ा वर्ग सलाहकार समिति की बैठक 15 और 16 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। कर्नाटक कांग्रेस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, कुछ पूर्व मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के वर्तमान और पूर्व मंत्री बैठक में भाग लेंगे।

बैठक 15 जुलाई को शाम पांच बजे केपीसीसी कार्यालय में और 16 जुलाई को सुबह 10 बजे होटल शांगरी-ला में होगी।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी सलाहकार समिति के सदस्य हैं।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव