AIIMS ने घोषित किए एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट | AIIMS declared the results of the entrance exam

AIIMS ने घोषित किए एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट

AIIMS ने घोषित किए एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : June 15, 2017/5:47 am IST

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS MBBS Entrance) प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। अभ्यर्थियों एम्‍स की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि एम्स एंट्रेस एग्‍जामिनेशन फॉर एमबीबीएस कोर्स 2017 का आयोजन एम्स दिल्‍ली, पटना, भोपाल, भुवनेश्‍वर, रिषिकेश और रायपुर के मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए किया गया था।

एम्स की ऑफिश‍ि‍यल वेबसाइट aiimsexams.org पर लॉग इन करके रिजल्ट टैग पर क्ल‍िक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देखें। बता दें कि एम्स एमबीबीएस 2017 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में देशभर के विभिन्न केन्द्रों पर 28 मई को कराया गया था। कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.30 और शाम 3 बजे से लेकर 6.30 बजे तक किया गया था।