एम्स-पीजीआईएमईआर के प्रतिनिधि ‘रोटेटरी हेडशिप’ की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन

एम्स-पीजीआईएमईआर के प्रतिनिधि ‘रोटेटरी हेडशिप’ की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन

एम्स-पीजीआईएमईआर के प्रतिनिधि ‘रोटेटरी हेडशिप’ की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
Modified Date: June 29, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: June 29, 2025 10:20 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) दिल्ली के एम्स और चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर के संकाय संघों के प्रतिनिधि एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे और इन प्रमुख संस्थानों में लंबे समय से लंबित लोकतांत्रिक और पारदर्शी नेतृत्व प्रणाली ‘रोटेटरी हेडशिप’ के तत्काल कार्यान्वयन की मांग करेंगे।

एक बयान में कहा गया कि यह विरोध पिछले दो महीनों से जारी आंदोलन का हिस्सा है और यह निष्पक्ष और समावेशी शैक्षणिक प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध दोनों संस्थानों के संकाय की मजबूत, एकजुट आवाज को दर्शाता है।

इन दोनों संस्थानों के संकाय सदस्य एक जुलाई को अपराह्न एक बजे से दो बजे तक क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे।

 ⁠

बयान में कहा गया, ‘‘ यह प्रदर्शन प्रतीकात्मक होते हुए भी शक्तिशाली होगा, जो शैक्षणिक नेतृत्व में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समान अवसर की हमारी सामूहिक मांग को चिह्नित करेगा।’’

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में