Pahalgam Terror Attack: ‘दुश्मन के चाल में ना फंसे’, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से की बड़ी अपील, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Pahalgam Terror Attack: 'दुश्मन के चाल में ना फंसे', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से की बड़ी अपील, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Pahalgam Terror Attack: ‘दुश्मन के चाल में ना फंसे’, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से की बड़ी अपील, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Bihar Election Latest News. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: April 24, 2025 / 07:57 pm IST
Published Date: April 24, 2025 7:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओवैसी ने जुमे की नमाज में काली पट्टी पहनने की अपील की, एकता और अमन का संदेश देने के लिए
  • पहलगाम आतंकी हमले में 28 की मौत, जिसमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल
  • ओवैसी बोले – "कश्मीरी मुसलमानों को निशाना न बनाएं, यह दुश्मनों की चाल है।"

नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack जम्मूकश्मीर में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोश में है। पूरा भारत पाकिस्तान के विरोध में उतर गए हैं और जगह जगह पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देशभर के मुसलमानों से एक अपील की है। उन्होंने आप जब कल जुम्मे की नमाज पढ़ने जाएंगे तो अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर जाइए।

Read More: Pahalgam Terror Attack Victims: ‘मेरे पति का सिर मेरी गोद में था और मैं कुछ नहीं कर सकी..’ शैलेश कलथिया की पत्नी ने सुनाई भयावह मंजर की कहानी 

Pahalgam Terror Attack चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘पहलगाम के आतंकी हमले के सिलसिले में मेरी अपील है कि कल जब आप नमाज़-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं। इस से हम यह पैग़ाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताक़तों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे। इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों निशाना बनाने के मौक़ा मिल गया है। तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं कि वो दुश्मन के चाल में ना फंसे।’

 ⁠

Read More: Pahalgam Terror Attack Update: संदिग्ध आतंकियों की सूचना देने वालों को मिलेगा 20-20 लाख का इनाम, पुलिस ने की घोषणा 

आपको बता दें कि, मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस नृशंस घटनाक्रम में देशभर से आए सैकड़ों लोगों में से 28 की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 2 विदेशी नागरिक भी शामिल है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।