Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन, AIMPLB ने की घोषणा

Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एआईएमपीएलबी ने देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की

Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन, AIMPLB ने की घोषणा

Waqf Amendment Act, image source: ANI

Modified Date: March 23, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: March 23, 2025 9:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में विधानसभाओं के सामने विशाल धरना
  • नेताओं को पटना (के धरने) में आमंत्रित किया गया

नयी दिल्ली: Waqf Amendment Act, ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी)’ ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ रविवार को देशव्यापी आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि इसके पहले चरण के तहत 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में विधानसभाओं के सामने विशाल धरना देने की योजना है।

एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता एस क्यू आर इलियास ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं को पटना (के धरने) में आमंत्रित किया गया है।

read more: उप्र : भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी

 ⁠

Waqf Amendment Act, उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), वाईएसआर कांग्रेस, कांग्रेस और वामपंथी दलों को (धरने में शामिल होने का) निमंत्रण भेजा गया है।इलियास ने बोर्ड की ओर से सभी मुस्लिम संगठनों, नागरिक संस्थाओं और दलित, आदिवासी, ओबीसी और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अल्लाह की कृपा और इन संगठनों के एकजुट समर्थन के बिना, दिल्ली प्रदर्शन सफल नहीं हो पाता।’’ उन्होंने विपक्षी दलों और सांसदों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने न केवल बड़ी संख्या में भाग लिया, बल्कि प्रस्तावित कानून को दृढ़ता से खारिज भी किया।

एआईएमपीएलबी की 31 सदस्यीय कार्य समिति ने इस विधेयक का विरोध करने के लिए सभी संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक तरीकों को अपनाने का संकल्प लिया है। बोर्ड ने उसे ‘विवादास्पद, भेदभावपूर्ण और नुकसानदायक’ बताया है।

read more: अक्षर चाहते हैं कि उनकी टीम आईपीएल में सरल रणनीति से खेले

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com