Air Conditioner Tips : यदि आपका AC भी दे रहा है ये संकेत तो हो जाएँ सतर्क.. वरना ज़रा सी लापरवाही से ब्लास्ट हो जायेगा एसी..

If your AC is also showing these signs, stay alert... otherwise, a little negligence could cause the AC to blast

Air Conditioner Tips : यदि आपका AC भी दे रहा है ये संकेत तो हो जाएँ सतर्क.. वरना ज़रा सी लापरवाही से ब्लास्ट हो जायेगा एसी..

Air conditioner tips

Modified Date: September 9, 2025 / 03:23 pm IST
Published Date: September 9, 2025 3:23 pm IST

Air Conditioner Tips : एसी चलाते वक्त इन गलतियों से ब्लास्ट भी हो सकता है एसी। यदि आपका AC भी दे रहा है ये संकेत, तो हो जाएँ सतर्क क्यूंकि हाल ही में फरीदाबाद में हुए हादसे में जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। इसलिए सावधानी रखना है ज़रूरी..

Air Conditioner Tips

ज्यादातर गर्मियों के मौसम में एसी का काफी इस्तेमाल होता है। आज के दौर में एसी सभी लोगों की जिंदगी की ज़रूरत बन चुका है। लेकिन एसी चलाते वक्त जरा सी लापरवाही बड़ी घटना में तब्दील हो सकती है। हाल ही में कई जगहों से ऐसी की घटनाएं सामने आई हैं जहां एसी के ब्लास्ट होने की खबरें आई हैं। इन हादसों में लोग घायल ही नहीं हुए बल्कि कई लोग अपनी जान तक से हाथ धो बैठे..

 ⁠

Air Conditioner Tips

हाल ही में फरीदाबाद में हुए एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया। जहां AC ब्लास्ट से तीन लोगों की जान चली गई। ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जिससे लोग अब सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये हादसे क्यों हो रहे हैं? इसलिए ध्यान रखें बिल्कुल भी ना करें यह गलतियां.. क्यूंकि ज़रा सी लापरवाही और सब कुछ ख़त्म!

Air Conditioner Tips

AC चलाते समय इन गलतियों से बचें
बिजली का चाहे कोई भी उपकरण इस्तेमाल करें तो आपको सावधानी रखनी ही पड़ती है। जैसा कि गर्मियों के मौसम लगभग सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल होता है। लेकिन एसी चलाते वक्त अक्सर लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसका परिणाम उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। इन गलतियों के चलते कई बार एसी फटने जैसी घटनाएं सामने आयी हैं। आपको बता दें कई लोग लंबे समय तक एसी ऑन रखकर उसे बिना ब्रेक चलाते रहते हैं जिससे उस पर लगातार प्रेशर पड़ता है। तो वहीं लोग वेंट्स और फिल्टर को साफ नहीं करते हैं जिसकी वजह से हवा का फ्लो रुक जाता है एसी चलाने से पहले कंडेनसेट ड्रेन की जांच कराएं ताकि पानी जमा न हो और घर में लीक न हो। पाइपों की भी जांच करवाएं, क्योंकि उनमें लीकेज से कूलिंग प्रभावित हो सकती है और मशीन ओवरलोड हो जाती है। इसके अलावा कई लोग बिजली की वायरिंग और वोल्टेज पर ध्यान ही नहीं देते। इन छोटी गलतियों से ही एसी फटने जैसा बड़ा हादसा हो जाता है

Air Conditioner Tips

इन बातों का ध्यान रखने से टल सकता है खतरा
यदि आप सतर्क रहे तो एसी से जुड़े हादसों का खतरा काफी हद तक टाला जा सकता है। सबसे पहले एसी के फिल्टर, पंखे और सर्किट की नियमित जांच और सर्विसिंग करवाएं, खासकर भारत जैसे देशों में जहां एसी साल भर इस्तेमाल नहीं होता है, ताकि एयर फ्लो रूके ना। बिजली की वायरिंग हमेशा स्टैंडर्ड क्वालिटी की होनी चाहिए और एसी के लिए अलग सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल करना बेहतर है। और भी एसी में किसी तरह की अजीब आवाज, गंध या ज्यादा गर्मी महसूस हो तो उसे नजरअंदाज न करें और तुरंत बंद करके टेक्नीशियन को दिखाएं। और आखिरी सबसे जरूरी बात हमेशा ओरिजिनल पार्ट्स और ब्रांडेड स्पेयर ही इस्तेमाल करें यानि ढीले या खराब तारों से आग लगने का खतरा हो सकता है, इसलिए समय-समय पर इलेक्ट्रिकल कनेक्शन चेक करवाएं।

——-

Read more : यहाँ पढ़ें

Termites Removal Home Remedy : दीमक से हैं परेशान? घबराएं नहीं,, इन महंगे पेस्ट कंट्रोल की बजाय मात्र 50 रुपए के खर्च से होगा दीमक का सफ़ाया

BNS New Rules : रील बनाने वाले हो जाएं सावधान! अब पब्लिक प्लेस में रील बनाने का चस्का पहुंचा सकता है सीधा जेल.. जान लीजिये ये नियम

Daughter Property Rights : क्या पिता की प्रॉपर्टी में बेटी हक़दार है यां नहीं, फिर चाहे वो कुंवारी हो यां शादीशुदा..? क्या कहता है कानून

EPFO 3.0 launch date : जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है EPFO 3.0, एक ऐसा यूनिक प्लेटफार्म जिससे ATM और UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा

Property Rights : भाइयों द्वारा बहन के नाम आधी प्रॉपर्टी तोहफ़े में देने से क्या बहन के पति का भी होगा उस प्रॉपर्टी में हक़? क्या कहता है कानून

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.