इंजन में खराबी के बाद एयर फ्रांस की बेंगलुरु-पेरिस उड़ान को तुर्कमेनिस्तान की ओर मोड़ा गया

इंजन में खराबी के बाद एयर फ्रांस की बेंगलुरु-पेरिस उड़ान को तुर्कमेनिस्तान की ओर मोड़ा गया

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 09:03 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 09:03 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु से पेरिस जा रही एयर फ्रांस की एक उड़ान को मंगलवार तड़के इंजन में खराबी के कारण तुर्कमेनिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया।

एयर फ्रांस के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए बयान में बताया कि विमान को स्थानीय समयानुसार तड़के 3:37 बजे तुर्कमेनिस्तान के अशगाबात हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि विमान के यात्री 15 घंटे से अधिक समय से अशगाबात हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।

बयान के मुताबिक, “एयर फ्रांस पुष्टि करता है कि 12 जनवरी 2026 को बेंगलुरु से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाईअड्डे के लिए रवाना होने वाली उड़ान संख्या एएफ191ए के चालक दल ने एक तकनीकी समस्या (विमान के दो इंजन में से एक में खराबी) के कारण, कंपनी के निर्देशों और प्रक्रियाओं के अनुसार, अशगाबात हवाईअड्डे (तुर्कमेनिस्तान) की तरफ मोड़ने का फैसला लिया।”

उड़ानों की आवाजाही पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उड़ान का संचालन बोइंग 777 विमान किया गया था और यह भारतीय समयानुसार सोमवार रात 11:22 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई थी।

एयर फ्रांस ने बयान में कहा, “एक विशेष उड़ान ‘एएफ386वी’ अशगाबात के रास्ते में है। यह आज रात पेरिस के लिए रवाना होगी और इसके 14 जनवरी 2026 को तड़के 2:40 बजे (स्थानीय समय) निर्धारित गंतव्य पर पहुंचने का अनुमान है।”

विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं थी।

तुर्कमेनिस्तान का समय भारत से आधा घंटा पीछे है।

कंपनी ने बताया कि तुर्कमेनिस्तान में प्रवेश संबंधी नियमों के कारण यात्रियों और चालक दल को शुरू में कुछ देर विमान में ही इंतजार करना पड़ा।

उसने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा, “जैसे ही विमान से उतरने की मंजूरी मिली, हवाईअड्डे के कर्मचारियों ने यात्रियों की सहायता की। हवाईअड्डे के पास स्थित होटलों में उनके लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश