Air India Advisory Today: क्या फिर तैयार हो रहे जंग के हालात?.. विमान कंपनी एयर इण्डिया ने रद्द कर दी आज की उड़ाने, जारी की एडवायजरी

ट्वीट में कहा गया है, "ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं।"

Air India Advisory Today: क्या फिर तैयार हो रहे जंग के हालात?.. विमान कंपनी एयर इण्डिया ने रद्द कर दी आज की उड़ाने, जारी की एडवायजरी

Air India Advisory Today || Image- Air India Official File

Modified Date: May 13, 2025 / 07:06 am IST
Published Date: May 13, 2025 6:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • एयर इंडिया ने 8 शहरों की उड़ानें 13 मई को सुरक्षा कारणों से रद्द कीं।
  • जम्मू-कश्मीर के सांबा क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा सतर्कता बढ़ाई गई।
  • भारत-पाक संघर्षविराम के बाद हालात सामान्य, लेकिन पाकिस्तान पर समझौता उल्लंघन का आरोप।

Air India Advisory Today: नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग क दौरान सीमावर्ती इलाकों के एयरपोर्ट्स को एहतियातन बंद कर दिया गया था। विमान कंपनियों ने इस संबंध में एडवायजरी भी जारी की थी। जंग के बीच जो एयरपोर्ट्स प्रभावित हुए थे उनमें श्रीनगर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर एयरपोर्ट्स शामिल थे। हालांकि सीजफायर के बाद हालात सामान्य हुए तो इन जगहों से फिर से विमानों का संचालन शुरू कर दिया गया था।

Read Also: Jio Finance Share Price: अब नहीं थमेगा ये स्टॉक, इसे खरीदने की मची होड़, टारगेट प्राइस में बड़ा बदलाव – NSE: JIOFIN, BSE: 543322 

रद्द हुई आज की उड़ाने

Air India Advisory Today: लेकिन इस बीच विमानन कंपनी एयर इण्डिया ने एक बार फिर से एडवायजरी जारी की है। जानकारी के मुताबिक़ एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ट्वीट में कहा गया है, “ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं।”

 ⁠

 

इंडिगो ने भी लिया फैसला

एयर इण्डिया के तर्ज पर इंडिगो एयरलाइंस ने भी मंगलवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट हवाई अड्डों के लिए अपनी उड़ान संचालन रद्द करने की घोषणा की। एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में, इंडिगो ने कहा, “नवीनतम घटनाक्रमों के मद्देनजर और आपकी सुरक्षा को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देखते हुए, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं।

बयान में कहा गया है कि, “हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा की योजनाएँ बाधित हो सकती हैं, और हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आपको आगे के अपडेट के बारे में तुरंत सूचित करेंगी। हवाई अड्डे पर जाने से पहले, कृपया हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति की जाँच करें। यदि आपको सहायता की आवश्यकता है, तो हम सिर्फ एक संदेश या कॉल दूर हैं। और हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।”

नजर आये संदिग्ध ड्रोन

भारतीय सेना ने सोमवार को जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के सांबा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। सेना ने कहा है कि इन ड्रोनों को निष्क्रिय करने के लिए कार्रवाई की जा रही है और फिलहाल किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हालांकि, सेना की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये ड्रोन किस दिशा से आए थे।

Read Also: सीजफायर के लिए नहीं हुआ व्यापार पर अमेरिका से बातचीत.. भारत ने किया राष्ट्रपति ट्रम्प के दावे का खंडन

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिनों तक सैन्य संघर्ष चला था, जिसे रोकने के लिए दोनों देशों के बीच एक सहमति बनी थी। लेकिन इस सहमति के कुछ समय बाद ही भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown