विजयवाड़ा, 18 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के निकट गन्नावरम हवाई अड्डे पर विशाखापत्तनम जाने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण बृहस्पतिवार को रद्द कर दी गई। यहां एक अधिकारी ने यह जानकरी दी।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री के अत्चन्नायडू और वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता बी सत्यनारायण उन यात्रियों में शामिल थे जिन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी।
विजयवाड़ा हवाई अड्डे के निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इंजन में कुछ खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी गई।’’
रेड्डी के अनुसार बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे विमान में तकनीकी खराबी आई थी।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र