Palne Crash in Ahmadabad || Image- Sachin Gupta X
Air india plane crash live video: गुजरात: अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। विमान में करीब दो सौ से ज्यादा यात्री सवार थे। इस पोरे हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विमान टेकऑफ के बाद तेजी से नीचे आता है और जमीन से टकरा जाता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एयर इण्डिया का यह विमान अहमदाबाद से लन्दन के लिए उड़ान भरने वाला था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। विमान में करीब 242 लोग सवार थे। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े हिस्से से धुंआ उठ रहा है। इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।
Air india plane crash live video: बताया जा रहा है कि यह विमान एयरपोर्ट से 15 किमी दूर किसी रिहायशी क्षेत्र में क्रैश हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को घटनास्थल की तरफ डिपोर्ट किया गया है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश का Live Video –
अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़े एयर इंडिया के विमान में 242 यात्री सवार थे। क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई। pic.twitter.com/Av8T43pPzv
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 12, 2025