वायुसेना के पूर्वी कमान के प्रमुख बने एयर मार्शल अमित देव

वायुसेना के पूर्वी कमान के प्रमुख बने एयर मार्शल अमित देव

वायुसेना के पूर्वी कमान के प्रमुख बने एयर मार्शल अमित देव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: October 1, 2020 1:15 pm IST

शिलांग, एक अक्टूबर (भाषा) एयर मार्शल अमित देव ने बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना के पूर्वी एयर कमान के एयर अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का पद संभाला। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि वह एयर मार्शल आर.डी. माथुर की जगह लेंगे।

उन्होंने बताया कि डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के छात्र रह चुके एयर मार्शल अमित देव को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में दिसंबर 1982 में लड़ाकू विमान के पायलट के रूप में शामिल किया गया था और उनका करियर करीब 38 साल लंबा है।

रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि वर्तमान नियुक्ति से पहले एयर मार्शल अमित देव दिल्ली में वायुसेना के मुख्यालय वायु भवन में कार्मिक विभाग के एयर ऑफिसर-इन-चार्ज थे।

 ⁠

भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि एयर मार्शल अमित देव को 2500 घंटे तक उड़ान भरने का अनुभव है। उन्होंने मिग 21 और मिग 27 भी उड़ाया है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में