दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार पर अब भी ‘बहुत खराब’ स्तर पर

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार पर अब भी ‘बहुत खराब’ स्तर पर

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 12:30 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 12:30 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली में मंगलवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मामूली सुधार के साथ 395 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

जबकि यहां पिछले तीन दिनों से एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में था।

इस सुधार के बावजूद, निगरानी केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली के 23 निगरानी केंद्रों पर अब भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, 14 केंद्रों में ‘बहुत खराब’ और एक केंद्र पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 445 रहा, इसके बाद आनंद विहार में 444 और जहांगीरपुरी में 443 रहा।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीन दिनों तक एक्यूआई ‘गंभीर’ स्तर पर दर्ज किया गया और वायु प्रदूषण का प्रकोप रहा। यहां शनिवार, रविवार और सोमवार को एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया, जिसके कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को चरण 4 के प्रतिबंध लागू करने पड़े।

इस बीच, वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली ने मंगलवार के लिए दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना जताई की है और पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि अगले दो दिनों तक ये इसी स्तर पर बनी रहेगी।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केंद्रों से मिले आंकड़ों के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में नौ डिग्री सेल्सियस, आयानगर में आठ डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड में 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

सफदरजंग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है, साथ ही हल्का कोहरा भी रहेगा।

भाषा यासिर शोभना

शोभना