दावोस, 20 जनवरी (एपी) अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मंगलवार को कहा कि यूरोप के साथ अमेरिका के संबंध अब भी मजबूत बने हुए हैं। साथ ही उन्होंने व्यापारिक साझेदारों से अपील की कि वे ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप प्रशासन की नई शुल्क (टैरिफ) धमकियों से पैदा हुए तनाव को ‘‘अपने तरीके से कम होने दें।’’
स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के इतर बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे संबंध कभी इतने घनिष्ठ नहीं रहे।’’
शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी से आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत आयात कर लगाने की घोषणा की थी। ये वही देश हैं जिन्होंने ग्रीनलैंड को अमेरिका के अधीन लेने की ट्रंप की बढ़ती मांगों के बाद डेनमार्क के समर्थन में एकजुटता दिखाई है।
ट्रंप का कहना है कि अमेरिका को सुरक्षा कारणों से ग्रीनलैंड की आवश्यकता है, ताकि चीन और रूस से संभावित खतरों का मुकाबला किया जा सके।
एपी गोला मनीषा
मनीषा