नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी।
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, शहर के 40 निगरानी केंद्रों में से 16 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया, जबकि शेष केंद्रों ने ‘बहुत खराब’ एक्यूआई दर्ज किया।
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, प्रमुख मौसम निगरानी केंद्रों में शामिल पालम में शानिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर 12:30 बजे के बीच मध्यम कोहरे के कारण दृश्यता सबसे कम 300 मीटर दर्ज की गई।
आईएमडी ने बताया कि हल्के कोहरे के कारण दृश्यता बढ़कर 600 मीटर हो गई लेकिन पूर्व-दक्षिणपूर्वी दिशा से सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण फिर से 350 मीटर तक गिर गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, सफदरजंग में देर रात डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच मध्यम कोहरे के कारण दृश्यता सबसे कम 200 मीटर तक गिर गई।
आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे तक यह धीरे-धीरे बढ़कर 500 मीटर तक पहुंच गई।
न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5:30 बजे आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान किया है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 21 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष