एयरसेल-मैक्सिस केस में पी चिदंबरम को राहत, 10 जुलाई तक गिरफ्तारी पर रोक

एयरसेल-मैक्सिस केस में पी चिदंबरम को राहत, 10 जुलाई तक गिरफ्तारी पर रोक

  •  
  • Publish Date - June 5, 2018 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्ली। एयरसेल-मैक्सिस केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक रोक लगा दी है. प्रवर्तन निदेशालय मामले में विस्तृत जवाब देने के लिए समय चाहता है।

ये भी पढ़ें- एनपीए के बोझ में दबे 4 सरकारी बैंकों के मर्जर की तैयारी में सरकार

आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने 10 जुलाई का दिन मुकर्रर किया है। इसी तारीख में एयरसेल-मैक्सिस मामले में कार्ति चिदंबबरम के खिलाफ भी सुनवाई निर्धारित की गई है। 


ये भी पढ़ें-‘कोहिनूर’-टीपू की तलवार की वापसी के लिए सरकार की कोशिशों का मांगा गया ब्यौरा

आपको बतादें कुल 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस सौदे में चिदंबरम की भूमिका जांच के घेरे में आई है. ईडी इस मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति से पहले ही पूछताछ कर चुका है। चिदंबरम ने पिछले सप्ताह विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी की अदालत के समक्ष आवेदन देकर मामले में ईडी की गिरफ्तारी से राहत देने का आग्रह किया था।

 

 

वेब डेस्क, IBC24