गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई क्षेत्र बंद रहेगा

गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई क्षेत्र बंद रहेगा

गणतंत्र दिवस के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई क्षेत्र बंद रहेगा
Modified Date: January 14, 2026 / 12:29 am IST
Published Date: January 14, 2026 12:29 am IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 26 और 29 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डे पर हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध लागू रहेंगे।

यहां एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 26 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक और अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक हवाई अड्डे पर गैर-निर्धारित उड़ानों को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के दिन अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लागू रहेंगे।

 ⁠

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक है जहां रोजाना करीब 1300 उड़ानों का परिचालन होता है।

भाषा

यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में